जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के अथक प्रयास से जनपद एटा को मिली सौगात

लगभग 129 एकड़ भूमि का आवासीय समस्याओं के निदान हेतु किया गया स्थल चयन, जनपदवासियों में खुशी की लहर
एटा, 28 जून 2025 (सू0वि0)। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के अथक प्रयासों से आवास आयुक्त, उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद लखनऊ के द्वारा जनपद एटा से सम्बन्धित आवासीय समस्याओं के निदान हेतु नई आवासीय योजना के सृजन हेतु स्थल चिन्हांकित किया गया है, जो जी०टी० रोड एटा बाईपास पर कासगंज एवं अमापुर कट के मध्य ग्राम रारपट्टी एवं ग्राम नगला फरीद पर स्थित है, जिसका क्षेत्रफल लगभग 52.23है0 (129 एकड़) है।
जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त योजना के जल निकास हेतु चिन्हित स्थल से लगभग 700 मीटर दूर अमांपुर रोड पर नाला स्थापित है, जिसमें योजना के सीवर को एस०टी०पी० से ट्रीटमेन्ट के उपरान्त निस्तारण किया जा सकता है। उक्त प्रस्तावित योजना के अन्तर्गत समाहित ग्रामों की भूमि का सर्किल रेट रूपये 43.00 लाख से 64.00 लाख प्रति हैक्टेयर है। अधीक्षण अभियन्ता, आगरा वृत्त, आगरा के द्वारा गठित स्थल चयन समिति का प्रस्ताव किया गया है।
डीएम ने कहा कि जनपद एटा नई आवासीय योजना सृजन किये जाने वाली भूमि के सम्बन्ध में अर्जन से पूर्व स्थल चयन समिति द्वारा समग्र स्थिति का परीक्षण करने हेतु गठित समिति के अन्तर्गत अधिकारियों की स्थल चयन समिति गठित की गयी है। जिसमें अपर आवास आयुक्त एवं सचिव को अध्यक्ष, मुख्य अभियन्ता, मुख्य वास्तुविद् नियोजक, उप आवास आयुक्त (भूमि), अधीक्षण अभियन्ता, उ०प्र० जल निगम, (नगरीय) एटा, महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र एटा को सदस्य के रूप में नामित किया गया है।
इसके साथ ही परिषद की ओर से गठित उक्त के सहयोग हेतु उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है, जिसमें अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उप आवास आयुक्त (भूमि), अधीक्षण अभियन्ता, आगरा वृत्त, वास्तुविद नियोजक, वास्तु कला एवं नियोजन इकाई-कानपुर, अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-आगरा-03, अलीगढ़, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत खण्ड प्रथन, अधिशासी अभियन्ता, उ०प्र० जल निगम (नगरीय) एटा शामिल हैं। बताते चलें कि इस योजना को क्रियान्वित किए जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा काफी लंबे समय से प्रयास किया जा रहा था, इस योजना के माध्यम से जनपद के लोगों को काफी लाभ मिलेगा।