
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने विजेता टीम व समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
प्रयागराज। शनिवार को जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज संजीव कुमार के आदेशानुसार जनपद प्रयागराज के विभिन्न छात्र-छात्राओं के द्वारा समर इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में आयोजित किया गया, जिसमें जनपद प्रयागराज के इलाहाबाद विधि विद्यालय, जी सिंह विधि कॉलेज व सी. एम. पी. विधि कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। विजेता टीम को व समस्त प्रतिभागियों को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज दिनेश कुमार गौतम द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की गई।
राम आसरे