जनपद एटा अपडेट
शासन के निर्देश के क्रम में कलेक्ट्रट सभागार में दानवीर भामाशाह जयंती की पूर्वसंध्या में व्यापारी कल्याण दिवस का आयोजन राज्य कर विभाग, एटा द्वारा किया गया

कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक मारहरा वीरेन्द्र सिंह लोधी, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन द्वारा दानवीर भामाशाह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया
मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित दानवीर भामाशाह जी की जयंती के उपलक्ष्य में सर्वाेच्च राजस्व कर देने वाले व्यापारियों को भामाशाह सम्मान एवं समाज में विशेष योगदान देने वाले व्यापारियों के सम्मान हेतु आयोजित कार्यक्रम का कलक्ट्रेट सभागार में सजीव एलईडी टीवी के माध्यम से किया गया
कार्यक्रम में जनपद के 05 बड़े करदाताओं को सम्मानित करते हुए मुख्यमत्री दुर्घटना बीमा योजना के लाभार्थी श्रीमती रानी देवी को रूपये 1000000/- के चेक का वितरण किया गया।
इस मौके पर विधायक मारहरा वीरेन्द्र सिंह लोधी, जिलाध्यक्ष श्री संदीप जैन, मुख्य विकास अधिकारी डॉ.नागेंद्र नारायण मिश्र, पालिकाध्यक्ष सुधा गुप्ता, भाजपा महामंत्री सुशील गुप्ता, डीसी जीएसटी राकेश प्रताप राव सहित अन्य अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य करदाता एवं अधिवक्ता उपस्थित रहे।