
अमांपुर (कासगंज)
शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में कम छात्र संख्या वाले परिषदीय विद्यालयों का निकट के विद्यालय में मर्जर करने की प्रक्रिया चल रही है। इस प्रक्रिया का शिक्षक संघों द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से बताया कि परिषदीय विद्यालयों में गरीब एवं दूरस्थ स्थान पर जाने के अक्षम बच्चे शिक्षा गृहण करने आते हैं। वास्तव में विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने हेतु शिक्षक, विभाग एवं समाज सभी को मिलकर प्रयास करने चाहिए। विद्यालयों की पेयरिंग कर ऐसे बच्चों के अधिकारों का हनन करना नीतिगत नहीं है। संगठन ने इस मर्जर नीति को निरस्त करने की मांग की है। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में मुनेश राजपूत, दिलीप यादव, गजेंद्र प्रताप सिंह, राजवीर सिंह, सुनील आर्य, राजेश यादव, रुद्र प्रताप सिंह, सुखवीर सिंह, योगेश यादव, अनुराग राजपूत, रामपाल सिंह, संजय कुमार, अश्विनी लोधी, हरिराम शाक्य, चंद्र शेखर, रूपेंद्र सिंह, नरेश बाबू आदि सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं शिक्षक मौजूद रहे।