
प्रयागराज:
प्रयागराज: अक्सर यह देखने में आ रहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे ट्विटर/एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर नागरिक शिकायत कर रहे हैं कि “कोई कार्रवाई नहीं हो रही है”, “हमारा काम अटका हुआ है”, या “समस्या का समाधान नहीं हुआ है”। इन सभी शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए, प्रयागराज के जिलाधिकारी महोदय द्वारा कल, शुक्रवार, 27 जून 2025 को एक विशेष जनता दर्शन का आयोजन किया जा रहा है।
यह जनसुनवाई जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी, जहाँ जिलाधिकारी स्वयं नागरिकों की समस्याओं को सुनेंगे।
{ मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर न्याय न मिलने से भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने कुछ दिन पूर्व उठाए थे सवाल}—————————————
[ बिंदुसार ने कहा था सरकार की मंशा थी कि इस पोर्टल के माध्यम से लोगों की अनावश्यक भागदौड़ कम होगी और उन्हें घर बैठे ही अपनी शिकायतों का समाधान मिल जाएगा। हालांकि, उन्होंने आरोप लगाया कि लगभग हर सरकारी विभाग जनसरोकार से जुड़ी शिकायतों के प्रति उदासीन रवैया अपना रहा है]
अगर आपने भी सोशल मीडिया के माध्यम से कोई शिकायत या समस्या साझा की है और उसका अभी तक समाधान नहीं हुआ है, तो आपसे अनुरोध है कि अपनी समस्या का विस्तृत विवरण लेकर आएं। इसके लिए आपको निम्न चीज़ें साथ लानी होंगी:
- अपनी समस्या का स्पष्ट विवरण (प्रार्थना पत्र)।
- आपके सोशल मीडिया कमेंट का स्क्रीनशॉट, जिसमें तारीख और समय साफ-साफ दिख रहा हो।
- यह भी साफ-साफ बताएं कि आपका काम कितने दिनों से अटका हुआ है।
यह जानकारी संबंधित विभाग को उचित कार्रवाई करने में मदद करेगी।
आप सभी नागरिकों से अपेक्षा है कि निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अपनी समस्या जिलाधिकारी महोदय के समक्ष प्रस्तुत करें।