एटा बिग ब्रेकिंग:-
आखिर जिले में चंद पैसे कमाने के लिए कब तक प्राइवेट चिकित्सक लेगें मासूमों की जान।


इलाज के दौरान हुई किशोर की मौत, परिजनों ने लगाया प्राइवेट चिकित्सक पर रेफर न करने का आरोप।
आगरा रोड स्थित एक प्राइवेट क्लिनिक पर भर्ती किशोर की हुई मौत, परिजनों ने काटा हंगामा।
तीन दिन पूर्व बागवाला थाना क्षेत्र के लोहाखार निवासी शिशुपाल सिंह ने अपने 6 वर्षीय बेटे शशिकांत को कराया था प्राइवेट अस्पताल में भर्ती।
प्राइवेट क्लिनिक के चिकित्सको पर लगाया मृतक किशोर के परिजनों ने कहने के बाबजूद रेफर न करने का गंभीर आरोप।
परिजनों ने बताया किशोर की हालत बिगड़ती देख कई बार चिकित्सको से बच्चे को हायर सेंटर ले जाने की मांगी मिन्नत।
चंद पैसे कमाने के लालच में चिकित्सको ने परिजनों द्वारा हायर सेंटर ले जाने को बुलाई एम्बुलेंस भी कराई वापस।
किशोर की हालत गंभीर होती देख भी चिकित्सकों को नहीं आया किशोर पर रहम, हुई मौत।
कोतवाली नगर क्षेत्र के आगरा रोड स्थित एक प्राइवेट क्लिनिक का मामला।
रिपोर्ट:- वैभव वार्ष्णेय