अरविंद कुमार ब्यूरो चीफ पीलीभीत
अगले महीने होगा चालू होगा बाईपास 9 साल से अटका
वर्तमान में यूपी के पीलीभीत जिले में बनकर तैयार एक बाईपास महज शोपीस बनकर रह गया है। इस सड़क को वैसे तो वर्ष 2020 में पूरा होना था, लेकिन निर्माण की सुस्त चाल के चलते यह 2025 में भी किसी के काम नहीं आ रहा है। हालांकि, इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता की पैरवी पर इसे शुरू कराने की कवायद शुरू कर दी गई है।

पीलीभीत को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए साल 2016 में बाईपास का निर्माण शुरू किया गया था। बाईपास का निर्माण 2020 तक पूरा होना था लेकिन किसी कारण अभी तक चालू नहीं हो पाया। दरअसल, पीलीभीत को ‘उत्तराखंड का गेट-वे’ कहा जाता है, ऐसे में बड़ी संख्या में वाहन लखनऊ व पूरनपुर की ओर से टनकपुर को जाते हैं। जिसके चलते लगभग पूरे दिन ही शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है, शहर को जाम से निजात दिलाने को लेकर वर्ष 2016 में टनकपुर बाईपास को स्वीकृति दी गई थी।
यह बाईपास पूरनपुर रोड पर आसाम चौराहे से 5 किलोमीटर पहले से शुरू हो कर टनकपुर रोड पर नकटादाना चौराहे से 5 किलोमीटर आगे खत्म होता है। स्वीकृति के दौरान बाईपास निर्माण को लेकर वर्ष 2020 की डेडलाइन तय की गई थी। लंबे समय तक रेलवे व पीलीभीत टाइगर रिज़र्व की एनओसी के चलते यह बाईपास अधर में लटका रहा। इधर हाल ही में इस बाईपास पर दो रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण होने के बाद बाईपास के जल्द ही शुरू होने की उम्मीद जागी थी। लेकिन पहले बाईपास को चालू किया जाता उससे पहले इसके चौड़ीकरण व अन्य कार्यों को लेकर कार्ययोजना तैयार की जाने लगी। बीते दिनों इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया था। जिसपर शहर के सामाजिक कार्यकर्ता शिवम कश्यप ने बाईपास को जनहित में सुचारू कराने को लेकर पत्राचार किया गया। जिसपर संज्ञान लेते हुए बाईपास के एक छोर के आड़े आने वाले पेड़ों का कटान शुरू कर दिया गया है।ग़ौरतलब है कि बाईपास के अभाव में भारी वाहनों से लेकर छोटे वाहन शहर के भीतर से ही होते हुए टनकपुर की ओर जाते हैं। कई बार स्थानीय राहगीर तेज रफ़्तार वाहनों की चपेट में आकर अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। बीते दिनों टनकपुर हाईवे से गुज़र रहे ट्रक की जद में आकर पुलिस सिपाही समेत दो लोगों की मौत हो गई थी।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश चौधरी ने बताया कि बाईपास को शुरू कराने से संबंधित कार्यों को तेजी से कराया जा रहा है। अगले महीने तक बाईपास के सुचारू होने की उम्मीद है।