रिठौरा।नगर के मोहल्ला काहरान निवासी लोकनिर्माण विभाग में कार्यरत कर्मी मूलचंद कश्यप ( 55) कुछ समय से अस्वस्थ्य चल रहे थे। बीती रात्रि एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।
जैसे ही उनके निधन की खबर उनके घर पहुंची, बेटे की मौत की खबर सुन वृद्ध मां डल्लो देवी, पत्नी रामश्री, दोनों गश खाकर बेहोश हो गईं। मृतक के तीन बेटियां एवं एक बेटा हैं। अचानक श्री कश्यप के निधन पर पूर्व चेयरमैन राकेश कुमार उर्फ आर के कश्यप, पूर्व सभासद पप्पू कश्यप,पायल कश्यप,केवल कश्यप, शिक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता,प्रभेश आर्या, दीपक सागर, राकेश शर्मा आदि ने गहरा शोक जताया है।
