डिलारी में फिर लौट आई सप्ताहिक पैठ में रौनक प्रमुख सचिव के आदेश पर सप्ताहिक बाजार लगने लगे हैं करोना वायरस के रूप में फैल रही महामारी को लेकर 5 माह बीत चुके हैं जिसके चलते सरकार ने सभी सप्ताहिक बाजारो पर पाबंदी लगा दी थी जिससे बाजारों की रौनक खत्म हो गई थी लगभग 5 माह से सूने पड़े सप्ताहिक बाजारों के मैदान अब हगुलजार होने लगे हैं
![]()
गुरुवार को कस्बा डिलारी में पहली मर्तबा सप्ताहिक बाजार लगा दुकानदारों व खरीदारों ने सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए शारीरिक दूरी का पालन कर जरूरी सामान खरीदे थाना अध्यक्ष सतरा सिंह ने बताया कि 1 सितंबर को प्रमुख सचिव ने सप्ताहिक बाजार लगाने का आदेश जारी किया था