Big#Breakin

धौरहरा में कल दो अलग अलग घटनाओं में रेस्क्यू किये गए दोनों तेंदुओं की मौत
आज शाम 7.30 के आसपास हुई मौत
रेंजर कार्यालय में किसी मीडिया वाले को जाने नहीं दिया जा रहा
घटना को देर रात तक दबाये रखने के प्रयास में है वन विभाग
खंजर सूत्रों के मुताबिक दोनों तेंदुओं का 3 डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार भी गुपचुप तरीके से वन विभाग द्वारा कर दिया है
जो बीमार तेंदुआ था- वो 10 माह की मादा थी
जो ग्रामीणों के हमले में घायल हुआ, वो 5 साल का नर तेंदुआ है
जिले के इतिहास में एक ही दिन में दो तेंदुओं की मरने की संभवतः पहली घटना,
इसी वजह से विभाग में हड़कम्प, मामले को देर तक दबाये रखने की कवायद जारी