
उम्र में 12 साल छोटे भांजे के साथ भागी मामी-होटल में दोनों ने खाया जहर
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में समाज की बंदिशों और रिश्तों की मर्यादा को तोड़कर मामी-भांजे के बीच पनपा प्रेम
अब जिंदगी और मौत की जंग में तब्दील हो गया
दोनों ने एक होटल में ज़हर खा लिया
गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है
दोनों की हालत गंभीर है
पुलिस घटना की जांच कर रही है
मामी की उम्र 37 साल- दो बच्चों की मां
भांजे की उम्र – 25 साल