
एटा ! समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा जिले के अंदर ठाकुर अधिकारियों के दबदबे को लेकर दिए गए बयान पर अब अलीगंज विधायक ठा. सत्यपाल सिंह राठौर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव द्वारा प्रस्तुत आंकड़े पूर्णतः भ्रामक और भेदभाव फैलाने वाले हैं। अलीगंज विधानसभा से भाजपा के दूसरी बार निर्वाचित विधायक ठा.सत्यपाल सिंह राठौर ने बताया कि एटा जिले के अंदर वर्तमान समय में वरिष्ठ अधिकारियों में सिर्फ दो क्षत्रिय अधिकारी तैनात हैं, जबकि तीन अधिकारी अन्य सामान्य वर्ग से जबकि दो पिछड़ा वर्ग और दो अनुसूचित जाति से हैं।
विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने कहा कि जिले में अधिकारियों की तैनाती योग्यता, प्रशासनिक दक्षता और शासन की नीति के अनुसार होती है, न कि जातिगत आधार पर ! उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से आग्रह किया कि वे जनपद एटा के विकास और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों पर बात करें , न कि समाज में जातीय विभाजन पैदा करने वाले बयानों को बढ़ावा दें।
विधायक ठा.सतपाल सिंह राठौर ने आगे कहा अखिलेश यादव द्वारा दिया यह बयान पूरी तरह सियासी लाभ के लिए दिया गया है, जिसका कोई ठोस आधार नहीं है।