
कासगंज आपातकाल की बरसी पर बरसे क्षेत्रीय अध्यक्ष।
25 जून ,1975 को तत्कालीन प्रधान मंत्री इन्दिरा गाँधी द्वारा लगाई ग ई आपात स्थिती को भाजपा परत जिले में संविधान ह्त्या दिवस केः रूप में मना रहीः है । इस अवसर पर एक संगोष्ठी भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा की अध्यक्षता में महामंत्री राजवीर भल्ला के संयोजन मॅ आयोजित की ग ई ,इस अवसर पर जागरूक जनता के बीच मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ,आपातकाल की बरसी पूरे देश में काले दिवस के रूप में मना रही है ,जिसके लिए देश पूर्व प्रधान मंत्री इन्दिरा गांधी को कभी- माफ नही करेगा । इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता ने कहा कि भारतीय संविधान के अन्तर्गत दिये ग ए संवैधानिक अधिकारों छीनकर आपातकाल थोपा गया।इस अवसर पर लोकतंत्र सैनानियों को सम्मानित किया ग या ।