पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में कानून व्यवस्था संबंधी बैठक सम्पन्न

समाज में अशांति फैलाने वाले गुण्डा प्रवृत्ति के लोगों पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें

एटा। जिला मजिस्ट्रेट सुखलाल भारती की अध्यक्षता में पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में कानून एवं शांति व्यवस्था बैठक आयोजित की गई। डीएम सुखलाल भारती, एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बैठक में मौजूद प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा जनपदवार विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की जा रही है। जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रहनी चाहिए, इस हेतु सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में अपराधिक एवं गुण्डा प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी नजर रखें।

डीएम, एसएसपी ने कहा कि आने वाला समय काफी महत्वपूर्ण है, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कानून का राज कायम रहना चाहिए, तभी विकास कार्य एवं निर्माण कार्य बेहतर ढंग से हो सकेंगे। समाज में अशांति फैलाने वाले अराजकतत्वो का चिन्हांकन कर भेज भेजा जाए, जिससे कि समाज में रहने वाले लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें। बैठक से पूर्व अधिकारियों द्वारा एसएसपी सुनील कुमार सिंह के बड़े भाई के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई।

एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र ने कहा कि 107/16 के केसों में सिर्फ नोटिस से काम नहीं चलेगा, इन केसों के तहत पाबंदी की कार्यवाही भी सुनिश्चित कराई जाए। पक्षों से सहमति के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि विवादों का निस्तारण किया जाए। एससी, एसटी एवं महिला उत्पीड़न वाले केसों में प्रभावी कार्यवाही होनी चाहिए।

बैठक में एएसपी ओपी सिंह, राहुल कुमार, एसडीएम सदर अबुल कलाम, एसपी वर्मा, राजीव पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी राम निवास सिंह, राज कुमार सिंह, समस्त थानाध्यक्ष, शासकीय अधिवक्तागण आदि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks