डीआईजी की स्पष्ट चेतावनी अपराधियों पर कसें शिकंजा

अपराधियों पर कसें शिकंजा पुलिस कप्तान, कानून- व्यवस्था में लापरवाही नहीं चलेगी

बरेली। बरेली रेंज की कानून-व्यवस्था को लेकर डीआईजी अजय कुमार साहनी खासे सख्त हैं। मंगलवार को बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर जिलों के एसएसपी और एसपी के साथ समीक्षा बैठक में उन्होंने अपराध नियंत्रण, गैंगस्टरों की धरपकड़, महिला अपराधों पर त्वरित कार्रवाई और साइबर क्राइम के मामलों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
टॉप-10 अपराधियों पर सीधी कार्रवाई के निर्देश
डीआईजी ने स्पष्ट कहा कि टॉप-10 अपराधियों और सक्रिय गैंगस्टरों पर सीधी कार्रवाई हो और उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट समेत सख्त धाराएं लगाई जाएं। किसी भी स्तर पर लापरवाही पर संबंधित अफसर की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
महिला उत्पीड़न, दहेज हत्या, बलात्कार, पॉक्सो जैसे गंभीर मामलों की प्रगति
वांछित व इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी
माफियाओं पर की गई कार्रवाई,एससी/ एसटी एक्ट मामलों का निस्तारण
इन सभी बिंदुओं पर जिलावार रिपोर्ट ली गई। साथ ही अफसरों को निर्देश दिए गए कि मिशन शक्ति अभियान में ढिलाई नहीं होनी चाहिए।
कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
डीआईजी साहनी ने आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर भी विशेष चर्चा की। उन्होंने कहा: की संवेदनशील रूटों की पहचान समय रहते कर लें। सुरक्षा योजना का खाका तैयार कर स्थानीय खुफिया एजेंसियों से समन्वय करें।
यात्रा के दौरान शांति, कानून व्यवस्था और सुरक्षा को प्राथमिकता दें।
बैठक में थानों में जब्त वाहनों, संपत्ति के निस्तारण, हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी और थानों की निरीक्षण रिपोर्ट को गंभीरता से लिया गया। डीआईजी ने कहा कि थानों की जवाबदेही तय होनी चाहिए, लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी।
साइबर अपराध पर विशेष सख्ती
बढ़ते साइबर अपराध को देखते हुए डीआईजी ने साइबर थानों की क्षमता बढ़ाने और तकनीकी जांच टीमों को मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम को हल्के में लेना अब अपराध है, इनकी विवेचना में तेजी जरूरी है।

यातायात और सड़क हादसों पर चिंता जताई
ब्लैक स्पॉट की पहचान
रोड एक्सीडेंट डाटाबेस (iRAD) की अद्यतन स्थिति
सड़क हादसों की रोकथाम के उपाय इन मुद्दों पर डीआईजी ने कप्तानों से फीडबैक लिया और कहा कि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना उनकी प्रत्यक्ष जिम्मेदारी है।
डीआईजी का दो टूक संदेश
हर जिले में कप्तान खुद मॉनिटरिंग करें। छोटी सी सूचना पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। अपराध, माफिया और अव्यवस्था किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks