
एटा– थाना जैथरा पुलिस को मिली सफलता, थाना जैथरा पुलिस द्वारा दहेज हत्या के मामले वांछित चल रहे 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
घटना का विवरण :-
दिनांक 01.06.2025 को वादी विनोद उर्फ मुन्नालाल पुत्र श्रीराम निवासी मौहल्ला चौहट्टा थाना शमशाबाद जिला फर्रुखाबाद द्वारा थाना जैथरा पर लिखित सूचना दी कि दिनांक 31.05.2025 को अभियुक्तगण द्वारा वादी की पुत्री को अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी ना होने के कारण गला दबाकर कर मार दिया है। इस सूचना पर थाना जैथरा पर मुअसं0- 154/25 धारा 85/80(2) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट बनाम उपेन्द्र व सन्जू पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी–
उपरोक्त अभियोग से संबंधित नामजद अभियुक्त उपेन्द्र पुत्र रामदुलारे निवासी ग्राम नंगला डांडा थाना जैथरा एटा को थाना जैथरा पुलिस द्वारा आज दिनांक 24.06.2025 को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता–
- उपेन्द्र पुत्र रामदुलारे निवासी ग्राम नंगला डांडा थाना जैथरा एटा
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल–
- उ0नि0 निश्चल सोलंकी
- का0 मोनू कुमार
- का0 नितिन पंवार