
एटा- थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता, थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा फायरिंग कर जानलेवा हमला करने की घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा कारतूस तथा मोटरसाइकिल बरामद।
घटना का विवरण :-
वादी रोहित कुमार पुत्र कालीचरन निवासी ग्राम नगला समन थाना कोतवाली देहात जनपद एटा द्वारा थाना कोतवाली देहात पर इस आशय की लिखित सूचना दी गयी कि दिनांक 21.04.25 को शाम करीब 09.30 बजे गांव के ही अश्वनी पुत्र होरीलाल व भूपेन्द्र पुत्र विरेश में आपस में आशू की दुकानों के पास वाद विवाद हो गया था, जिसके बाद भूपेन्द्र व उसके साथियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिससे गोली वादी की माता की आँख में गोली लगने से घायल हो गयी। इस सूचना पर थाना कोतवाली देहात पर मुअस0:- 128/205 धारा 191(2),191(3),190,109,352,351(2) पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण :-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त सौरव पुत्र रघुराज सिंह उर्फ कैलाश चन्द्र निवासी ग्राम खिल्ली थाना निधौली कलां एटा को दिनांक 23.06.2025 को समय करीब 19.15 बजे जाबड़ा नहर के पास से एक काले रंग पल्सर मोटरसाइकिल तथा 01 अवैध तमंचा व 02 जिंदा कारतूस (315 बोर) सहित गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता :-
- सौरव पुत्र रघुराज सिंह उर्फ कैलाश चन्द्र निवासी ग्राम खिल्ली थाना निधौली कलां एटा।
बरामदगी :-
- 01 अवैध तमंचा व 02 जिंदा कारतूस (315 बोर)।
- एक काले रंग पल्सर मोटरसाइकिल बिना नंबर की
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल :-
- प्र0नि0 श्री आर0के0 सिंह
- नि0अ0 श्री बेगराम सिंह
- का0 सतेन्द्र कुमार
- का0 हरवेंद्र सिंह।