
#Mainpuri….
थाने के समीप दिनदहाड़े बीच सड़क पर व्यापारी की हत्या
◾सगे भांजों ने की वारदात
◾पुलिस ने आरोपी भांजों को किया गिरफ्तार
◾व्यापारिक प्रतिस्पर्धा को लेकर थी रंजिश
मैनपुरी के कुरावली थाने से चंद कदमों की दूरी पर गुरुवार को दिनदहाड़े सरेराह एक व्यापारी थाना भोगांव क्षेत्र निवासी 37 वर्षीय बसंत कुमार स्वर्णकार पुत्र लाल बहादुर की हत्या कर दी गई। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। हत्या का आरोप मृतक के सगे भांजों भांजे जितेंद्र, धर्मेंद्र और शिवम पर है। भांजों ने सड़क पर पड़ी ईंट से बसंत की कूचकर हत्या कर दी।पर है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजय कुमार पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मधुवन कुमार, क्षेत्राधिकारी (सीओ) कुरावली डीपी गौड़ पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके से हत्या में प्रयुक्त खून से सनी ईंट भी बरामद कर ली गई।