
बरेली। सुभाषनगर में शनिवार रात करीब 9.45 बजे मां के साथ घर के बाहर गली में घूम रही तीन साल की बच्ची पर कुत्तों ने हमला कर दिया। मां की चीख पुकार पर परिजन दौड़े और बच्ची को बचाया।
पटेल विहार राम प्यारी इंटर कॉलेज के पास सैनिक टॉय शॉप गली निवासी कल्पना देवी ने बताया कि वह गर्भवती हैं। वह खाना खाने के बाद तीन साल की बेटी अदिति और बुआ के साथ गली में टहल रही थीं। इस दौरान दो कुत्तों ने अचानक अदिति पर हमला कर दिया। कपड़े दातों से दबोचकर खाली प्लाट में ले जाने लगे। कल्पना और उनकी बुआ की चीख पुकार पर परिजन दौड़े। कुत्तों से किसी तरह अदिति को बचाया।
कुत्तों के हमले में बच्ची के कपड़े फट गए और हाथ पैर में पंजों के खरोच के निशान आए। लोगों के बताया कि गली में कुत्तों का आतंक है। कुत्ते कल्पना के जेठ के बेटे को भी काट चुके हैं। लोगों ने आवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने सोमवार को नगर निगम में शिकायत करने की बात कही है।