
बिजली चोरी पर पाबंदी लगाने गांव पहुंची विद्युत व पुलिस टीम पर पथराव,दरोगा समेत दर्जन लोग घायल
उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित फतेहाबाद में बिजली चोरी रोकने के लिए बमरौली कटारा के मदरा गांव गई विद्युत टीम और पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। बवाल में टोरंट टीम के प्रेम सिंह, धनवीर सिंह, मोहम्मद अमीन और पुलिस के उप निरीक्षक कुलदीप कुमार व करण सिंह घायल हो गए। इनके अलावा करीब 7 ग्रामीणों को चोट लगी है।ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर लाठियों से पीटा है।