अमेरिका के अधिकारियों ने जताई चिंता — “ईरान के पास जवाबी हमले की कई शक्तिशाली क्षमताएं मौजूद”

अमेरिका के अधिकारियों ने जताई चिंता — “ईरान के पास जवाबी हमले की कई शक्तिशाली क्षमताएं मौजूद”

न्यूयॉर्क टाइम्स ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया है कि:

ईरान के पास सैन्य जवाब देने के कई विकल्प मौजूद हैं, जिनमें समुद्री ताकतें भी शामिल हैं।

ईरान की नेवी और रिवोल्यूशनरी गार्ड्स इतनी सक्षम हैं कि वो आबनाए हर्मुज़ (Strait of Hormuz) जैसे रणनीतिक समुद्री रास्ते को बंद करने की ताक़त रखती हैं।

Strait of Hormuz वही जगह है जहां से दुनिया का लगभग 20% तेल समुद्री रास्ते से गुजरता है — इसे बंद करना वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए खतरे की घंटी हो सकती है।

अमेरिका और उसके सहयोगी इस बात को लेकर गंभीर चिंता में हैं कि अगर ईरान इस विकल्प का इस्तेमाल करता है, तो यह एक अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा संकट को जन्म दे सकता है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks