
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे का आज तीसरा दिन , रविवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में आए लोगों की समस्याएं सुनी, बच्चों को टाफियां भी दी योगी ने
🔹केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के दौरे पर आज छत्तीसगढ जायेंगे। इस दौरान वे राजधानी रायपुर और नारायणपुर जिले में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
🔹ऑपरेशन सिंधु के अंतर्गत करीब 1,117 भारतीयों को ईरान से सुरक्षित निकाल लिया गया है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कल रात मशाद से एक विशेष विमान 290 भारतीयों को लेकर नई दिल्ली पहुंचा। कल मशाद से ही 310 भारतीयों को लेकर एक अन्य विमान नई दिल्ली आया था।
🔹मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, दक्षिण हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, गांगेय पश्चिम बंगाल, दिल्ली, केरल और तटीय कर्नाटक में आज कई जगहों पर तेज बारिश का अनुमान व्यक्त किया है
🔹भारत इंग्लैंड लीड्स टेस्ट- इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 209 रन तीन विकेट होकर बना लिए हैं, इंग्लैंड अभी भारत के स्कोर से 262 रन पीछे है ,इंग्लैंड के तीनों विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए
🔹ईरान का इज़रायल पर मिसाइल अटैक
अमेरिकी हमले के बाद ईरान का पलटवार
ईरान ने इज़रायल पर मिसाइलें दागीं
इज़रायल के तेल अवीव में सायरन बज रहे हैं
🔹ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन ने कहा है कि उसके परमाणु स्थलों पर हमले अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन हैं। तेहरान की एजेंसी ने कहा कि विकिरण प्रणाली डेटा और क्षेत्र सर्वेक्षणों में फोर्डो, इस्फ़हान और नतांज़ के स्थलों के पास निवासियों के लिए संदूषण या खतरे के संकेत नहीं दिखते हैं।