ट्रेन में सीट को लेकर 39 साल के दीपक की पीट-पीटकर हत्या

उत्तर प्रदेश के बागपत में ट्रेन में सीट को लेकर 39 साल के दीपक की पीट-पीटकर हत्या

दिल्ली से लौट रहे थे घर, अकेले थे — भीड़ ने लात-घूंसे, बेल्ट और धारदार हथियारों से हमला कर मार डाला

दीपक दिल्ली में नौकरी करते थे

शुक्रवार को दिल्ली से बागपत स्थित घर आ रहे थे।

15-20 हमलावर, तीन वीडियो सामने आए

खेकड़ा स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही भाग गए आरोपी

मृतक दीपक दो बच्चों का पिता, घर का इकलौता बेटा था

परिवार बोला: “सिर्फ इसलिए मारा क्योंकि अकेला था”

पुलिस ने 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया, राहुल बाबा गैंग पर शक

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks