
उत्तर प्रदेश के बागपत में ट्रेन में सीट को लेकर 39 साल के दीपक की पीट-पीटकर हत्या
दिल्ली से लौट रहे थे घर, अकेले थे — भीड़ ने लात-घूंसे, बेल्ट और धारदार हथियारों से हमला कर मार डाला
दीपक दिल्ली में नौकरी करते थे
शुक्रवार को दिल्ली से बागपत स्थित घर आ रहे थे।
15-20 हमलावर, तीन वीडियो सामने आए
खेकड़ा स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही भाग गए आरोपी
मृतक दीपक दो बच्चों का पिता, घर का इकलौता बेटा था
परिवार बोला: “सिर्फ इसलिए मारा क्योंकि अकेला था”
पुलिस ने 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया, राहुल बाबा गैंग पर शक