
बरेली :: आपको बताते चलें कि बिना कोई सूचना दिए सवा साल से ड्यूटी से गैरहाजिर रहना सिपाही को भारी पड़ गया। एसएसपी अनुराग आर्य ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
थाना सिरौली में तैनात सिपाही कृपाल सिंह को पिछले साल 12 सितंबर को केंद्रीय कारागार की सुरक्षा ड्यूटी के लिए रवाना किया गया था। सात नवंबर को ड्यूटी समाप्त होने के बाद कृपाल सिंह इज्जतनगर से सिरौली के लिए रवाना हुआ लेकिन इसके बाद उसने थाने में वापसी दर्ज नहीं कराई। तब से सिपाही कृपाल सिंह गैरहाजिर है।