दिव्यांशी शर्मा ने बरेली जिले का नाम किया रोशन , नेपाल में जीता र्स्वण पदक

बरेली/काठमांडू, 18 जून 2025: बरेली की दिव्यांशी शर्मा ने नेपाल में आयोजित 5वीं माउंट एवरेस्ट डांस म्यूजिक एवं डांस स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर अपने जिले और देश का नाम गौरवान्वित किया। दिवायंशी ने अपनी पढ़ाई के साथ साबित किया कि मेहनत और लगन से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है।

11-12 जून को काठमांडू के राष्ट्रीय नाच घर ऑडिटोरियम में नेपाल डांस स्पोर्ट्स महासंघ और साउथ एशियन फेडरेशन फॉर ऑल स्पोर्ट्स के सौजन्य से आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत ने ओवरऑल चैंपियन कप पर कब्जा जमाया। डांस स्पोर्ट्स भारत एसोसिएशन, बरेली यूनिट की अध्यक्ष मनदीप कौर और सचिव आशीष मिश्रा के नेतृत्व में की थी यह अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की तरफ से 75 बालक-बालिका खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

दिवायंशी की इस उपलब्धि पर राष्ट्रीय महासंघ के पदाधिकारियों श्री कमलेश पटेल, श्री प्रकाश सिन्हा, सरदार तजिंदर सिंह और महासचिव श्री रजनीकांत ठाकुर ने बधाई दी। दिवायंशी सहित अन्य विजेताओं का चयन थाईलैंड में आयोजित होने वाले एशियन डांस स्पोर्ट्स कप 2025 के लिए हो चुका है। मनदीप कौर डायरेक्ट फाउंडर बरेली डांस स्टूडियो ने कहा, “ दिवायंशी की जीत बरेली के लिए गर्व का क्षण है।”

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks