
स्व.डॉ यू सहाय के पुण्य तिथि पर पुत्र डॉ प्रदीप सहाय ने निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया
गिरिडीह:- अपने पिता स्व.डॉ यू सहाय के बरखी के अवसर पर उनके पुत्र डॉ प्रदीप सहाय ने अपने गिरिडीह क्लीनिक(मुस्लिम बाजार निर्मला मेडिकल के बगल में) ,20 जून 2025 को 10.30 सुबह से एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।डॉ डॉ प्रदीप सहाय ने बताया कि शिविर में इलाज एवं सभी जरूरी जांच निशुल्क है एवं यथासंभव दवा दिया गया।इस चिकित्सा शिविर में सैकड़ों रोगियों का सभी जांच जिसमें एक्स रे, इ सी जी,पैथोलॉजी एवं श्वास की जांच निशुल्क किए गए।सभी को यथासंभव दवा दी गई।एक सप्ताह के बाद दोबारा परामर्श के लिए बुलाया गया। निशुल्क इलाज के साथ दवा भी दिया गया।मरीजों ने भी इस नेक कार्य को सराहा व डॉ प्रदीप सहाय को दिल से दुआ व आशीर्वाद दिया और उनके पिता की आत्मा की शांति की प्राथना की ।मौके पर रीता सहाय, संतोष सिंह,विनोद साव,धर्मेंद्र साव,अमर सिंहा आदि उपस्थित रहे।