
बरेली । जिले के बिशारतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बेहटा बुजुर्ग से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां आसिफ खान उर्फ बाबा पठान का अवैध हथियार लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में बाबा पठान खुलेआम तमंचा लहराते हुए किसी को धमकाता नजर आ रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि कई दिनों बाद भी पुलिस अब तक बाबा पठान तक नहीं पहुंच सकी है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाबा पठान एक व्यक्ति को धमकाते हुए अवैध तमंचा दिखा रहा है, और उसके हाव-भाव से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसे कानून का कोई डर नहीं है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद आम जनता में आक्रोश है और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बाबा पठान का इलाके में पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है और वह लंबे समय से लोगों को धमका कर दहशत फैलाता आ रहा है। बावजूद इसके, पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही है। गांव मे बुजुर्ग के लोगों का कहना है कि बाबा पठान के खिलाफ पहले भी कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन राजनीतिक संरक्षण के चलते उसके खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।