
कासगंज ब्लॉक सोरो के अंतर्गत ग्राम बहेड़िया मैं संगठन सृजन कार्यक्रम मे कांग्रेस के नेता व संसद मे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का जन्मदिवस परंपरागत ढंग से मनाया गया
संगठन सृजन की बैठक मे कांग्रेस पार्टी के इतिहास पर बोलते हुए जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा कि कांग्रेस वह पार्टी है जिसने स्वाधीनता से लेकर गरीबो को रोजगार देने के लिए मनरेगा जैसी योजना को लागू किया वही खाद आपूर्ति हेतु सबको भोजन की योजना लागू की तथा उन गरीबो को जिनके पास रहने के लिए छत नही थी उन्हें अपने सरकार के समय घर प्रदान किये उन्होंने कहा आज बिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने देश के हर वर्ग को आर्थिक सामाजिक और राजनैतिक रूप से मजबूत करने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक कि यात्रा की हर वर्ग के विकास के लिए द्वार द्वार जाकर जानकारी हासिल की और अब ऐसे लोगो के उत्थान और आर्थिक विकास के लिए राहुल गांधी जुटे हुए है
ए आई सी सी मुनेंद्र पाल सिंह राजपूत ने कहा कि आज राहुल गांधी ने जातिगत गढ़ना करने को लेकर वर्तमान कि भाजपा सरकार को मजबूर किया है यह कार्य पिछड़े वर्ग के लोगो के आर्थिक सामाजिक और राजनैतिक स्तर सुधारने का है वर्तमान सरकार इसको लगातार टालती चली आ रहीथी राहुल जी को इसके लिए पिछड़े बर्ग के उत्थान बाले नेता के रूप में जाना जाएगा
संगठन सृजन कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी के चित्र के सम्मुख केक काटा गया तथा गांव वासियो को वितरित किया गया
इस अबसर पर ज़ोन महासचिव सेवादल दीप कुमार पांडेय आशीष यादव अरुण यादव अर्चिका मिश्र प्रतिभा सिंह अमरदीन अंसारी राजा सलमानी रितिक जोहरी विजेन्द्र यादव विजय पाल यादव घनश्याम धोबी अतर सिह करण सिंह दिवाकर रामू जाटव छोटेलाल जाटव सत्यवीर यादव राहुल सुरेश आदि ग्रामबासी उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता मानपाल सिंह यादव ने की(रिपोर्ट ठाकुर अनिल सोलंकी)