एटा ब्रेकिंग:-

पुलिस से बेखौफ दबंगो ने दो युवको को डंडे और बेल्टों से जमकर पीटा,वीडियो आया सामने
आधा दर्जन दबंग लगातार दोनों युवको को पीटते रहे,स्थानीय लोगों ने बचाने का नहीं किया प्रयास
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,वायरल वीडियो आज दिन का बताया जा रहा है
पीटने वाले दोनों युवक थाना मलावन क्षेत्र के गांव दलपुर के हैं निवासी,एआरटीओ ऑफिस पर आए थे अपने काम से
आधा दर्जन युवकों ने फोन पर गाली देने का आरोप लगाते हुए डंडे और बेल्टों से दोनों युवकों को जमकर पीटा
थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत एआरटीओ ऑफिस की घटना