
आगरा रोड़ भूमि विवाद से मेरा नहीं कोई संबंध, मुझ पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद : राकेश गाँधी
एटा,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश गांधी ने पत्रकार सुनील मिश्रा द्वारा प्रकाशित खबर का खंडन करते हुए कहा है कि उक्त भूमि विवाद से मेरा व मेरे परिवार का कोई लेना देना नहीं है।
पत्रकार सुनील मिश्रा द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं, पत्रकार सुनील मिश्रा को जरूर गलत फहमी हुई है उक्त भूमि का 1997 में मुनेश यादव जो नाजिम सिंह यादव के दामाद हैं उन्होंने बैनामा कराया था तब से उस भूमि पर मुनेश यादव ने कई दुकानों का निर्माण कराया था।
पत्रकार सुनील मिश्रा द्वारा न्यूज ट्रैक नामक न्यूज वेबसाइट पर मेरे ऊपर आरोप लगाते हुए खबर चलाई कि मैं उक्त जमीन पर कब्जा करा रहा हूं यह सरासर झूठ हैं मेरे संज्ञान में खबर आने के बाद जब मैंने उक्त प्रकरण के बारे में पता किया तो मुझे मालूम पड़ा कि अब शायद अप्रैल 2025 में सुनील मिश्रा पत्रकार ने उक्त भूमि का एग्रीमेंट करा लिया है।
उक्त भूमि प्रकरण पुलिस के संज्ञान में भी है पुलिस ने दोनों पक्षों से न्यायालय के माध्यम से विवाद सुलझाने के लिए कहा है।