
एटा,विद्युत विभाग एटा नगर एक नजर इधर भी…..?
नगर पालिका परिषद एटा नगर में निधौली कलां रोड हीरा नगर अम्बेडकर नगर मोड़ पर लगे विद्युत ट्रांसफार्मर की ओर सीमेंटेड विद्युत पोल इतना झुकता जा रहा है कि वह कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। शाम को लोगों की भीड़ रहती है इसलिए जनहानि होने की संभावना को आमंत्रण दे रहा है। मै विद्युत विभाग से जनहित में मांग करता हूं कि उक्त समस्या को समय रहते समाधान कराने का कष्ट करें। जिससे कोई जनहानि न हो।