एटा ब्रेकिंग:-

दबंगों के होंसले हो रहे बुलंद,अपराधी का सत्यापन करने गए आरक्षी के साथ भी की गई अभद्रता।
अलीगंज सर्किल के जसरथपुर में सत्यापन करने गए आरक्षी के साथ की गई गाली-गलौज व पिटाई।
ड्यूटी के दौरान आरक्षी जोन आगरा पुलिस एप में लंबित सत्यापनों के लिए अपने बीट क्षेत्र के ग्राम नगला परम में कर रहा था भ्रमण।
बीट क्षेत्र के अभियुक्त रामेश्वर को तलाश करने के दौरान उसके भाई रामू ने की आरक्षी के साथ अभद्रता।
आरक्षी अजीत कुमार ने कराया अभद्रता करने वाले आरोपी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज।
जसरथ थाना क्षेत्र के गांव नगला परम का पूरा मामला।