मुरादाबाद

आप सबकी रसोई ट्रस्ट
” की एक और सेवा आज गुलाबबाड़ी मोक्षधाम मुरादाबाद में हमारी सामाजिक संस्था “आप सबकी रसोई ट्रस्ट” के द्वारा एक और मानवसेवा कार्य के तहत डेथ बॉडी को सुरक्षित रखने हेतु फ्रीज़र दान किया गया है। यह फ्रीज़र उन परिवारों के लिए रहेगा, जिन्हें अंतिम संस्कार से पूर्व अपनों की पार्थिव देह को कुछ समय के लिए सुरक्षित रखने की आवश्यकता होती है। हमारा उद्देश्य न केवल भूखों को भोजन देना है, बल्कि जीवन के अंतिम पड़ाव पर भी ज़रूरतमंदों की सहायता करना है। यह फ्रीज़र उसी सोच का एक छोटा-सा हिस्सा है।
सहयोगियों, रसोई के सदस्यों व सभी शुभचिंतकों का हृदय से आभार, जिनके निरंतर सहयोग से यह कार्य संभव हो सका। सेवा ही संकल्प है
रवि यदुवंशी अध्यक्ष / संस्थापक
कमल गोला कोषाध्यक्ष / संस्थापक
आप सबकी रसोई ट्रस्ट