
प्रयागराज। डिजिटल मीडिया चैनल इंडिया न्यूज़ द्वारा ग्राम बजहा तहसील सदर प्रयागराज की आराजी संख्या 198 व 202, जो थाना एयरपोर्ट, साइबर थाने आदि को आवंटित है, पर अतीक अहमद के गुर्गों द्वारा अवैध प्लाटिंग की खबर दिनांक 11/06/2025 को प्रसारित की गई ।
उक्त खबर का संज्ञान लेते हुए तहसील सदर प्रयागराज की राजस्व टीम द्वारा पुलिस विभाग की उपस्थिति में ग्राम बजहा की उक्त आरजियों का निरीक्षण किया गया तथा नक्शे के अनुसार पुनः पैमाईश की गई। स्थलीय निरीक्षण से यह स्पष्ट हुआ कि थाना एयरपोर्ट व ATS को आवंटित भूमि आराजी संख्या 198 व 202 के क्षेत्रफल पर किसी प्रकार का निर्माण होता हुआ नहीं पाया गया। पुलिस विभाग की उपस्थिति में पुनः उक्त भूमि का चिहनांकन कर दिया गया है एवं उक्त भूमि को चहारदीवारी कायम कर सुरक्षित करने के संबंध में पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया ।
इस प्रकार मीडिया चैनल द्वारा प्रसारित आराजी संख्या 198 व 202 ग्राम बजहा तहसील प्रयागराज पर अतीक अहमद के गुर्गों द्वारा अवैध प्लाटिंग की खबर भ्रामक एवं निराधार है। भविष्य में इस प्रकार की गलत एवं भ्रामक खबरों का प्रसारण होने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
राम आसरे