
जलेसर ( एटा ) ! आज शनिवार को कस्बा जलेसर में शांति एवं सोहार्दपूर्ण वातावरण में ईद की नमाज संपन्न हुई तथा हिंदू व मुस्लिम भाइयों ने गले मिलजुल कर एक दूसरे को ईद की बधाइयां दी ! इस अवसर पर एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश व अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह द्वारा उपजिलाधिकारी सुश्री भावना विमल तथा क्षेत्राधिकारी जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर राघव सहित भारी पुलिस बल के साथ ईद के त्यौहार के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना जलेसर क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील स्थानोंं पर भ्रमणशील रहकर पैदल गस्त करते हुए शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने एवं शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मिल जुलकर त्यौहार मनाने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई।