
प्रयागराज। थाना दारागंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0-104/2025 धारा-137(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित 01 गुमशुदा बालक को गुरुवार को थाना दारागंज क्षेत्रान्तर्गत हंडिया बाबा गली से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। गुमशुदा बालक से मिलकर आवेदिका का चेहरा खुशी से खिल उठा तथा उनके द्वारा कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस के सराहनीय प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
संक्षिप्त विवरण-
बुधवार को आवेदिका श्रीमती मधु पत्नी राहुल पटेल हाल पता झोपड़पट्टी गंगामूर्ति थाना दारागंज मूल निवासी तंबाकू वाली गली कीडगंज जनपद प्रयागराज द्वारा थाना दारागंज पुलिस को सूचना दी गयी कि उनका 03 वर्षीय बालक दशाश्वमेध घाट से भटक गया है तथा काफी खोजने के बाद भी नहीं मिल रहा है। इस सूचना पर थाना दारागंज पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 104/2025 धारा-137(2)बी0एन0एस0 पंजीकृत कर गुमशुदा की तलाश हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया तथा ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगवाये गये CCTV कैमरों की मदद से उक्त गुमशुदा बालक को थाना दारागंज क्षेत्रान्तर्गत हंडिया बाबा गली में 01 महिला के घर से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। महिला द्वारा बताया गया कि उसे उक्त बालक लावारिश अवस्था में भटकता हुआ मिला था जिसे वह सुरक्षार्थ अपने साथ ले गयी थी।
राम आसरे