
शादी में दूल्हे को पहनाई गई 14 लाख 50 हजार की नोटों की माला,
फिर हुआ ये कि हथियार की नोक पर बदमाशों ने वही माला लूट ली, लो पहन लो माला-
Rajasthan के भिवाड़ी में शादी समारोह में दूल्हे को पहनाई गई 14 लाख 50 हजार रुपए की नोटों की माला हथियारबंद बदमाशों ने लूट ली
हरियाणा से किराए पर मंगवाई गई इस माला को युवक बाइक पर वापस ले जा रहा था, तभी बदमाशों ने क्रेटा गाड़ी से टक्कर मारकर उसे लूट लिया. विरोध करने पर युवक से मारपीट भी की गई
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है