
बरेली।श्री राधा वल्लभ श्री हरिवंश प्रभात फेरी परिवार द्वारा परम संत परम पूज्य श्री हित प्रेमानंद जी महाराज की प्रेरणा से
नित्य प्रतिदिन विगत दो वर्षों से प्रातः भोर बेला में संचालित होने वाली प्रभात फेरी का द्वितीय वार्षिक उत्सव 2 जून सोमवार को बदायूं रोड पर निकट 84 घंटा मंदिर के नजदीक स्थित बारात घर में संपन्न हुआ जिसमें किशोरी दास संजीव चौहान, धर्म बिहारी दास (हरिदासी), रामकुमार सिंह एवं संजीव मिश्रा जी ने सुंदर मनमोहक भजन गाकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। आयोजन में प्रदीप चौहान अशोक चौहान गिरिराज सिंह दिनेश शर्मा, पंकज शर्मा पत्रकार, सुमन कोहली,ऋषिपाल उपाध्याय, हरिकिशन शर्मा, नितिन उपाध्याय,विनोद शर्मा, सत्येंद्र शास्त्री, अंजलि चौहान, शालिनी मिश्रा एवं विमला भदौरिया आदि आदि की विशेष भूमिका रही, संकीर्तन उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें दूर-दूर से आए हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।