
चोपन। मंगलवार की सुबह चोपन थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाईक चला रहे पिता घायल हो गये| प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदकुमार पुत्र बलवंत बैसवार, निवासी ग्राम बहेरी, थाना घोरावल अपनी पुत्री पूजा उम्र लगभग 20 वर्ष को लेकर मोटरसाइकिल से ओबरा जा रहे थे जैसे ही वह सोननदी पर बने पूराने पूल पर पहुंचे कि तभी पिछे से आ रही तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे एक टीपर ने उनकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पूजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नंदकुमार को हल्की चोटें आईं। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची चोपन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रीम कार्यवाही में जुट गई दुर्घटना के बाद कुछ दूर भागकर टीपर खड़ी करके चालक फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई |