
इस बार इंडियन प्रीमियर लीग को एक नया चैंपियन मिलेगा, क्योंकि पंजाब किंग्स और आरसीबी दोनों को अपने पहले आईपीएल खिताब का इंतजार है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यूं तो 10वीं बार आईपीएल प्लेऑफ में पहुंची है, लेकिन उसे कभी खिताबी जीत नसीब नहीं हुई. वहीं, पंजाब किंग्स आईपीएल के 18 सीजन में सिर्फ दूसरी बार फाइनल में पहुंची है. इससे पहले 2014 में उसने फाइनल में जगह बनाई थी, जहां उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों के हार का सामना करना पड़ा था
कल रात खेले गए क्वालीफायर के इस मैच में पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 6 विकेट पर 204 रन का स्कोर खड़ा किया था. यह एक विशाल स्कोर था लेकिन पंजाब की टीम ने इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.कप्तान श्रेयस अय्यर की धुंआधार 87 रन की नाबाद पारी ने 19वें ओवर में पंजाब को जीत तक पहुंचाया.