
बड़ी खबर
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़
हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली नगर के अंतर्गत आने वाले गांव सबली के शैंकी पुत्र मनवीर ने अपने इंस्टाग्राम आईडी से रील बनाकर वीडियो वायरल की गई जिसमें शैंकी अवैध हथियार लेकर उसको लहराते हुए महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां कर रहा है उनका बलात्कार करना आदि बोल रहा हूं और एक अन्य वीडियो में भी पीतल भरने जैसी बातें बोल रहा है जिससे जिससे समाज में सभी महिलाओं में रोस है सभी महिलाओं को गहरा आघात लगा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शैंकी पर करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है और रोजाना झगड़ा करता रहता है अपने साथियों के साथ किसी को भी मार्केट करता रहता है इसलिए देखना है कोतवाली पुलिस कब तक कार्रवाई करती है इसके खिलाफ अभी कुछ दिन पहले थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत आने वाले गांव श्यामपुर में तरुण शर्मा को भी इसने मारा पीटा था।।