
1991 बैच के IPS राजीव कृष्णा होंगे नए कार्यवाहक डीजीपी। उनकी पत्नी मीनाक्षी सिंह भी चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर हैं।
राजीव कृष्ण की CRPF तैनाती के बाद CBI में तैनाती को लेकर तत्कालीन CBI अफसरों के बीच खूब तनातनी हुई थी….
तनातनी की एक वजह उनके साले ED के तत्कालीन JD राजेश्वर सिंह भी थे….
कार्यवाहक डीजीपी बनवाने में भी साले साहब का अहम रोल रहा है।
नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह नए डीजीपी की सलहज हैं।