
कासगंज,पुलिस कर्मियों को तम्बाकू सेवन न करने की दिलाई शपथ।
31 ,म ई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा पुलिस कार्यालय पर समस्त पुलिस कर्मचारियों को तम्बाकू सेवन न करने की शपथ दिलाई गई । साथ ही उन्होंने तम्बाकू सेवन से होने वाले नुकसान को बताकर किसी भी प्रकार के तम्बाकू मिश्रित उत्पाद का सेवन न करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने पुलिस विभाग से जुड़े लोगों से अपील की कि अपने आसपास कम से कम दस लोगों को तम्बाकू सेवन न करने के लिए जागरूक करें। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे भी लोगों को तम्बाकू सेवन से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करें।