
कासगंज,कांग्रेसियों ने मनाई अहिल्याबाई होलकर की जयंती।
महारानी अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर जिस तरह जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं उससे निश्चय ही आम जन मानस को जहां अहिल्याबाई होलकर के इतिहास और किए गए सामाजिक कार्यों और राष्ट् भक्ति के बारे में ज्ञात हुआ है वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज पाण्डेय की अध्यक्षता में नदर ई गेट स्थित कैम्प कार्यालय पर रानी अहिल्याबाई बाई होलकर के त्रिशताब्दी समारोह के अंतर्गत याद किया गया। इस अवसर पर ए आई सी सी के मेम्बर मुनेन्द्र पाल सिंह राजपूत ,विधि प्रकोष्ठ के जिला चैयरमेन सतेंद्र पाल वैश्य ने महारानी होलकर के धार्मिक , सामाजिक , और राष्ट्रीय कार्यक्रमों का जिक्र किया। इस अवसर उपस्थित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने महारानी अहिल्याबाई के चित्र पर श्रृद्धा सुमन अर्पित किए।
इसी क्रम में भाजपा जिला कार्यालय पर अहिल्याबाई होलकर के त्रिशताब्दी कार्यक्रम समापन अवसर पर प्रदेश मंत्री पूनम बजाज की उपस्थिति में दस दिन चले कार्यक्रमों में प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए । अभियान संयोजक महेन्द्र सिंह बघेल और पुरस्कार वितरण संयोजक डॉ बी डी राना भी उपस्थित थे। इस दौरान मुख्य अतिथि पूनम बजाज ने बताया कि रानी अहिल्याबाई बाई स्मृति अभियान 21 से 31 म ई तक जिले के प्रत्येक मंडल में बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम हुए जिनमें भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया।