
मेरठ में समाजवादी पार्टी के कई नेता तीनों विधायक “चोर” है
यह खुद सपा के मेरठ जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी कह रहे है वह भी ताल ठोंक के..
आज कैंट विधानसभा के प्रभारी शहर में थे तो पार्टी ऑफिस में बैठक हुई
जिलाध्यक्ष तो पहुंचे लेकिन पार्टी के बड़े नेता नहीं पहुंचे
पारा हाई हो गया जिलाध्यक्ष जी का. एक-एक करके सबके नाम किए. चुनौती दी कि इनसे “बड़े समाजवादी” तो वह खुद है
बोलते-बोलते ऐसे स्पीड पकड़ी कि अपनी ही पार्टी के कई नेता और तीनों विधायकों को “चोर” कह दिया