*आगरा बिग ब्रेकिंग*

कोरोना वायरस का दायरा आगरा में तेजी से पसार रहा पैर,
आगरा में रोजाना सामने आ रहे कोरोना पोजेटिव के नए मामले,
*आज बुधवार को सुबह से शाम तक 19 नए केस आये सामने*
*आगरा में 19 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद आंकड़ा पहुंचा 327*,
आगरा प्रशासन के अनुसार 04 लोगों के स्वस्थ होने पर किया गया डिस्चार्ज,
आगरा में कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या बढ़कर 30 हुई,
*कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल ले रहे एसएन के टेक्नीशियन में कोरोना की पुष्टि होने से मची खलबली*
आगरा डीएम प्रभु एन सिंह ने की पुष्टि,
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज टीम 11 को मुख्य जनपदों में लॉक डाउन को और मजबूत करने के दिये आदेश,