
कासगंज,चार अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गिरफ्तार।
थाना पटियाली पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस ने बारह मोटरसाइकिलें बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा ने पुलिस कार्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों को बताया कि ये लोग सस्ते दामों पर चलते फिरते लोगों को मोटरसाइकिलें बेच देते थे उन्होंने बताया कि दिल्ली से चोरी की गई पांच बाइकों के सम्बन्ध में थाना तीमरपुर जिला नार्थ दिल्ली , थाना खजूरी खास जिला नार्थ दिल्ली थाना वजीराबाद दिल्ली से संं पर्क किया जा रहा है उन्होंने प्रभारी निरीक्षक थाना पटियाली राधेश्याम सिंह म ए उनकी टीम को इस सफलता के लिए 25,000 रु इनाम की घोषणा की।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में 1. अनुज पुत्र राजेश निवासी गली नं 15, ए- ब्लाक सोनिया विहार थाना खजूरी खास 2. जतिन पुत्र विजय पाल सिंह निवासी पता उपरोक्त 3. आरिफ पुत्र फिरोज निवासी ई- ब्लाक गली नं 9 थाना खजूरी खास 4. अनुज पुत्र राकेश निवासी ग्राम औरंगाबाद थाना पटियाली , कासगंज बताए जाते हैं।