
कासगंज,चोरी करने वाले गिरोह के पांच शातिर चोर गिरफ्तार।
थाना अमांपुर पुलिस,एस ओ जी और सर्विलांस की संयुक्त कार्यवाही में पांच शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं ।
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि इनके कब्जे से सात लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण व अवैध शस्त्र व कारतूस भी बरामद किए। उन्होंने बताया कि इन चोरों के साथ साथ सुनार हर्षित उर्फ मंगल पुत्र पवन निवासी नल वाली गली , बड़ा बाजार थाना सहावर जनपद कासगंज को उसकी दुकान पवन ज्वैलर्स से , गिरफ्तार करते हुए चोरी गया माल बरामद हुआ है उन्होंने पुलिस टीम को 25,000 रु के इनाम से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है उन्होंने बताया कि अभियुक्त सतीश के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में संगीन धाराओं में 15 मुकदमे दर्ज हैं