
एटा एसएसपी श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में कोतवाली बागवाला पुलिस द्वारा की पैदल गश्त, कर संदिग्धों को दी सख्त हिदायत
एटा। (बागवाला) – पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के निर्देशानुसार आमजन में सुरक्षा एवं विश्वास की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से
कोतवाली बागवाला थानाध्यक्ष कपिल नैन ने मय फोर्स के मुख्य बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त किया
साथ ही असामाजिक तत्वों पर कड़ी कारवाही की चेतावनी दी
गश्त के दौरान पुलिस ने बाजारों में अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों की सघन जांच की
तथा संदिग्ध व्यक्तियों को सख्त चेतावनी देते हुए उन्हें क्षेत्र से हटने के निर्देश दिए।
कोतवाली बागवाला थानाध्यक्ष श्री कपिल नैन ने बताया कि यह अभियान नियमित रूप से चलाया जाएगा
ताकि अपराध पर नियंत्रण रखा जा सके तथा नागरिकों को सुरक्षित वातावरण मिल सके।
उन्होंने आमजन से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
पुलिस की इस पहल से स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने राहत की भावना व्यक्त की और सुरक्षा व्यवस्था की सराहना की।